खुद को आग लगाकर अमे‎रिकी सै‎निक ने ‎किया गाजा नरसंहार का ‎विरोध


तेल अवीव । एक सै‎निक ने वॉशिंगटन स्थित इजरायली दूतावास के बाहर खुद को आग लगाकर गाजा में हो रहे नरसंहार का ‎विरोध ‎किया है। ‎मिली जानकारी के अनुसार यहां एक अमेरिकी एयरफोर्स के सैनिक ने खुद को आग लगा दी। वह बार-बार यही कह रहा था ‎कि मैं गाजा में हो रहे नरसंहार का हिस्सा नहीं बनूंगा। फिलिस्तीन को आजाद किया जाना चाहिए। फ्री फिलिस्तीन। उसने बताया कि वह अमेरिकी एयरफोर्स का जवान है और कैमरे के सामने आत्मदाह करने जा रहा है। वह गाजा में हो रहे अत्याचार को बर्दाश्त नहीं कर सकता। एक रिपोर्ट के मुताबिक आत्मदाह करने वाले शख्स का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है। 

आत्मदाह के बाद तत्काल वहां मौजूद सुरक्षाबलों ने आग बुझाने की कोशिश की। हालांकि शख्स बुरी तरह झुलस गया और उसकी हालत गंभीर बताई गई है। रिपोर्ट के मुताबिक शख्स जब आत्मदाह करने के लिए दूतावास के सामने पहुंचा तो वहां मौजूद सुरक्षाबलों ने उससे बात करने की कोशिश की। सुरक्षाबलों ने मदद करने की भी बात कही, ले‎किन इतने में ही उसने खुद को आग लगा ली। इस दौरान सै‎निक ने आत्मदाह करते हुए खुद ही वीडियो भी बनाया जिसे बाद में सोशल मीडिया से हटा दिया गया। ‎जिसे ट्वीच नाम के सोशल मीडिया अकाऊंट से आत्महाद की लाइव स्ट्रीमिंग की थी। अभी तक यह नहीं स्पष्ट हो पाया है कि वह वास्तव में वह सैनिक था या नहीं। अगर था तो अब भी सेवा में है या फिर रिटायर हो चुका है। यहां गौरतलब है कि वैसे तो अमेरिका गाजा में सीजफायर की वकालत करता रहा लेकिन 20 फरवरी को यूएनएससी की बैठक में उसने गाजा में तुरंत सीजफायर के प्रस्ताव को खारिज कर दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Tech