![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEivkqjKHWKKXY5MnPGvAihr2BXvFhm1P49nndq6OzdoQZvpHmv_lzg0H88huXHSqlCFrevZSGKLt5G_qbK-XnMjJfubCweJqVYgGPgPGzTE7h9TQMT32PKvrigvsXnsiaHeyvxgx2OXMljk92O-axb7hwNd8GicmaOich4MLpM51FoC-sWwNGvkXJ1pgevJ/w640-h328-rw/Screenshot_6.jpg)
जानकारी के अनुसार देर रात तक पीड़ित परिवार की सुनवाई न होने पर इस मामले ने तूल पकड़ लिया। घमापुर थाने में देर तक हंगामा चलता रहा। आरोपी युवक पीड़ित बच्ची के घर के पास में ही रहता है। बच्ची को चिप्स दिलाने के बहाने आरोपी उसे अपने घर ले गया था और वारदात को अंजाम दिया। आरोपी की जानकारी देते हुए बताया कि उसकी उम्र करीब 30 साल है। घटना की जानकारी होने पर बच्ची के परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने परिजनों से कहा कि इस मामले की FIR लिखाने से आपके परिवार और आपकी बेटी की बदनामी हो जाएगी। इसके साथ ही यहां पुलिस का असंवेदनशील चेहरा भी लोगों के सामने आया। पुलिस ने बच्ची की मां को सलाह देते हुए कहा कि वहं अपनी बेटी के साथ छेड़छाड़ जैसे छोटे मामले की रिपोर्ट दर्ज करा ले। पुलिस वालों ने उसकी मां से यह भी कहा कि बच्ची का मामला है। रेप के केस से उसकी बदनामी हो जाएगी इसलिए वह हाथ पकड़ने की रिपोर्ट लिखा दे। परिजनों का आरोप है कि वे घटना के बाद शाम को रिपोर्ट लिखाने के लिए थाने गए थे।
#khushitimes, #latestnews, #jabalpurnews, #rape,