ब्रिटेन के महाराजा चाल्र्स को कैंसर हुआ![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiM0J1PCjdtxVEn54bdWzb3XVYUfAu0P6qQqQNw8oU2FFY8IaSdqHLkAoq_ycpHEl2I-txLB1bpQz9zKkrs1a8MgwV66DqV6B8th0X6_WurSCzIj8wQ8TO-v_pptHH0KvBSbcXl2hmFB49CH6tLz51xKzzW5l9wL10MTkLsMMA4ajt08lhQiPAe4Ji8Ag3_/s320-rw/Screenshot_263.jpg)
इंग्लैंड । ब्रिटेन के महाराजा किंग चाल्र्स को कैंसर हुआ है। बकिंघम पैलेस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। पैलेस ने एक बयान जारी कर बताया कि किंग चाल्र्स की सभी पब्लिक मीटिंग्स को कुछ समय के लिए टाल दिया गया है। पैलेस ने यह भी कहा कि किंग चाल्र्स अपने ट्रीटमेंट को लेकर बेहद सकारात्मक हैं। 75 साल के किंग चाल्र्स पिछले महीने ही तीन दिन के लिए अस्पताल में भर्ती थे। उनका प्रोस्टेट का ऑपरेशन हुआ था। उस समय उनके शरीर में किसी अन्य बीमारी के लक्षण दिखाई दिए थे। सोमवार को पैलेस ने बताया कि उन लक्षणों की जांच में एक प्रकार के कैंसर की पुष्टि हुई है। हालांकि, पैलेस ने यह भी बताया कि ये प्रोस्टेट कैंसर नहीं है।![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiM0J1PCjdtxVEn54bdWzb3XVYUfAu0P6qQqQNw8oU2FFY8IaSdqHLkAoq_ycpHEl2I-txLB1bpQz9zKkrs1a8MgwV66DqV6B8th0X6_WurSCzIj8wQ8TO-v_pptHH0KvBSbcXl2hmFB49CH6tLz51xKzzW5l9wL10MTkLsMMA4ajt08lhQiPAe4Ji8Ag3_/s320-rw/Screenshot_263.jpg)
#khushitimes, #latestnews, #todeynews, #india, #world,
Tags
world