![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiDa5SWNIpoljB4qoOBi4acNSJfsNZ9g9ani8lT_ph9BcpJc_6r5N9MNIZ7f3_OBdFx8M8gDHiTvaiDI7_BYJaJpKLXO1sqNA_10MMQFgMACow0gSaDKbFqnydu7R5D05B_VHvJFSK7MwRMozVNOwg8uB6fRfF-axa78b971V7u7MdWGdlDWpMNpkS4x89v/w400-h214-rw/Screenshot_1.jpg)
- ई-बाइक की बैटरी से 6 मंजिला इमारत में आग लगी; बचने के लिए लोग खिड़कियों से कूदे
न्यूयॉर्क। अमेरिका के न्यूयॉर्क में रिहायशी इमारत में आग लगने से एक भारतीय पत्रकार की मौत हो गई। भारतीय दूतावास ने रविवार को इसकी जानकारी दी। भारतीय दूतावास ने कहा कि 2& फरवरी को हार्लेम इलाके में एक अपार्टमेंट में आग लग गई थी। इसमें 27 साल के फाजिल खान की मौत हो गई। हमें दुख है। हम उसके परिवार के संपर्क में हैं। उनका शव भारत पहुंचाने के लिए हर संभव मदद करने की कोशिश करेंगे। न्यूयॉर्क फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, ई-बाइक में लगने वाली लिथियम-आयन बैटरी की वजह से इमारत में आग लगी थी। 17 अन्य लोग हादसे में घायल हुए थे।
#khushitimes, #world, #latestnews,
Tags
world