महिला की घर में घुसकर तलवार, कुल्हाड़ी से हत्या करने वाले आरोपी शिंकजे में

महिला की घर में घुसकर तलवार, कुल्हाड़ी से हत्या करने वाले आरोपी शिंकजे में

#The accused who entered the woman's house and killed her with a sword and an ax is in Shinkje

भोपाल। राजधानी के अयोध्या नगर थाना इलाके में स्थित क्रेसर बस्ती में घर में घुसकर महिला की तलवार: कुल्हाड़ी से हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मिली जानकारी के अनुसार अयोध्या नगर थाना क्षेत्र स्थित क्रशर बस्ती में में रहने वाला विनोद अथिया ड्राइवर है। उसकी पत्नि सरोज उर्फ बंटी अथिया (35) गृहिणी थीं। वही उसके दो बेटे रजूल (12) और राजा (14) है। उसका छोटा बेटा मंगलवार दोपहर को घर के पास क्रिकेट खेल रहा था। खेलने के दौरान उसका पड़ोस में रहने वाले छोटू, मोहन और गोलू से झगड़ा हो गया था। उन तीनो ने रजूल को पीट दिया। बाद में बच्चे की मॉ ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। पुलिस ने को पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया और कार्यवाही के बाद में छोड़ दिया गया। थाने से आने के बाद तीनों आरोपियों ने प्रकाश और नीलेश सहित अन्य के साथ रात करीब 9 बजे महिला के घर पर धावा बोलते हुए हमला कर दिया। उस समय महिला का पति काम पर गया हुआ था। और उसके घर पर उसके भाई विक्की और वीरेंद्र मिलने आये हुए थे, साथ ही उसके दोनों बेटे भी घर में ही थे। आरोपियो में घर में घुसते ही गालियां देनी शुरु कर दी, इसका विरोध करने पर उन्होनें सरोज पर कुल्हाड़ी और तलवार हमला करते हुए कई घातक वार किए। उसे बचाने आये उसके दोनों भाईयो पर भी तलवार और डंडो से हमला कर घायल कर दिया। हथियारो के वार सिर और शरीर में कई जगह लगने से घायल महिला बेसुध होकर जमीन पर गिर गई। डर के कारण दोनो बच्चे जान बचाने के लिये घर से बाहर भाग गये और पिता को फोन कर सारी बात बताई। पति विनोद फौरन मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगो की मदद से पत्नि और घायल सालों को इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने शुरुआती चेकअप के बाद ही पत्नि सरोज को मृत घोषित कर दिया। घटना में महिला के दो भाई भी गंभीर रुप से घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिनमें एक की हालत नाजुक बताई गई है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने चार लोगो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरु की। अधिकारियो ने बताया कि हत्याकांड के आरोपी छोटू उर्फ खूब सिंह, राजा, मोहन और गोलू को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस उनकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल हथियार जब्त करेगी।

#khushitimes, #india, #latestnews, #todeynews,

Post a Comment

Previous Post Next Post

Tech