धमकियों से परेशान होकर युवक ने पिया ज़हर
#Tired of threats, young man drank poison
रतलाम। जिले के शिवगढ़ पुलिस थाना परिसर में थाना क्षेत्र के गांव कालाखेत निवासी भाणजी पिता गौतम भाभर (35) ने जहर पी लिया। गंभीर स्थिति में उसे जिला अस्पताल लाकर आईसीयू में भर्ती कराया है। थाना परिसर में जहर पीने की घटना से पुलिस महकमे में हडक़ंप मच गया। फिलहाल गंभीर घायल भाणजी का इलाज किया जा रहा है। पीडि़त के पुत्र गोपाल का आरोप है कि पुलिस उनकी सुनवाई नहीं कर रही है। पुराने केस में आरोपी उन पर समझौते का दबाव बनाकर धमका रहे थे और पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस मामले में शिवगढ़ थाना प्रभारी लीला सोलंकी ने बताया कि फरियादी ने थाने में पूर्व में रिपोर्ट दर्ज करवा रखी है। शुक्रवार को वह अपने साथ कीटनाशक लेकर थाने में पहुंचा और आते ही उसने गटक लिया। 100 डायल के कर्मचारी ने उसे जहर पीते देख रोकने की कोशिश की तब तक वह पी चुका था। अभी उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी वह बयान देने की स्थिति में नहीं है। शिवगढ़ थाने में शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे उस समय हडक़ंप मच गया जब यहां पहुंचे एक व्यक्ति ने अपने साथ लाई डिब्बी का जहर गटक लिया।व्यक्ति को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। जहर पीने वाले व्यक्ति भाणजी पिता गौतम भाभर (35) के पुत्र गोपाल का कहना है कि आरोपी पक्ष सुबह तलवार लेकर उनके घर आए थे और धमका रहे थे। धमकी से पिता डर गए और थाने पहुंचे तो रिपोर्ट नहीं लिखी जिस पर उन्होंने जहर पी लिया पुलिस सूत्रों के अनुसार पीडि़त पक्ष और दूसरे पक्ष के खिलाफ एक-दूसरे की तरफ से पूर्व में पुलिस थानों में केस पंजीबद्ध हो चुके हैं। गत 26 जनवरी को भाणजी पिता गौतम भाभर ने शिवगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि गांव कालाखेत के ही आरोपी गुड्डा पिता लीमजी पारगी, सोनी पिता भूरा पारगी और उसके भाई मोनू पिता भूर पारगी ने 25 जनवरी की रात को उनके घर पर हमला कर दिया। हमले में लाठियों से पूरे परिवार को पीटा और फिर भाग गए। हमले में भाणजी के साथ ही उसकी पत्नी कांताबाई, बेटा गोपाल और बहू कमलाबाई घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया था।
पुलिस सूत्र बताते हैंं कि अब ये लोग दो और लोगों के नाम रिपोर्ट में दर्ज करवाना चाह रहे थे। इसके लिए दबाव भी बनाया जा रहा था। पुलिस सूत्र बताते हैं कि कुछ माह पहले कालाखेत निवासी आरोपी पक्ष गुड्डा पिता लीमजी पारगी के परिवार की लडक़ी किसी के साथ भाग गई थी। इस बात पर पारगी परिवार के लोग भाणजी के परिवार पर शक करते हुए दबाव बना रहे। इसी बात को लेकर पारगी परिवार की तरफ से भाणजी व अन्य के खिलाफ डीडीनगर पुलिस थाने में दिसंबर माह में केस दर्ज कराया गया था। इस केस में गांंव के लोग दो खेमों में बंट गए। पारगी परिवार के लोग पूर्व सरपंच के रिश्तेदार हैं जबकि वर्तमान सरपंच से जुड़े परिवारों में भाणजी का परिवार है। ऐसे में दोनों पूर्व और वर्तमान सरपंचों के बीच की पुरानी दुश्मनी की वजह से गांव के दो परिवारों के बीच यह मामला इतना उछला और अब यहां तक पहुंच गया।
#khushitimes, #todeynews, #latestnews, #madhyapradesh,
Tags
Madhyapradesh