
आइसलैंड । आइसलैंड के रेक्जेन्स में शनिवार देर रात ज्वालामुखी विस्फोट हुआ। पिछले 4 महीने में आइसलैंड पर होने वाला यह चौथा ज्वालामुखी विस्फोट है। विस्फोट के बाद ज्वालामुखी का लावा ग्रिंडाविक शहर के पास पहुंच गया। अधिकारियों ने पहले ही ग्रिंडाविक शहर को खाली करवा दिया था। एक्सपर्ट ने इस विस्फोट को अब तक का सबसे खतरनाक ज्वालामुखी विस्फोट बता रहे हैं। इस विस्फोट के बाद आइसलैंड में इमरजेंसी का ऐलान कर दिया गया है।
Tags
world