भोपाल। बैरसिया थाना इलाके के भोजापुरा में रहने वाले युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। हालांकि घटना की भनक लगते ही परिवार वाले उसे तत्काल ही इलाज के लिये अस्पताल लेकर गये थे। वहॉ कुछ देर बाद ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार भोजापुरा, तहसील बैरसिया में रहने वाले जमुना प्रसाद विश्वकर्मा गन्ने की चरखी का ठेला लगाते हैं। वहीं उनका 20 वर्षीय बेटा संजय विश्वकर्मा भोजापुरा चौराहा पर पानी पुरी का ठेला लगाता था। उसके परिवार में माता-पिता सहित तीन बहने हैं। एक बहन की शादी हो चुकी है जबकि दो अविवाहित हैं। परिवार वालो ने पुलिस को बताया की बीती सुबह संजय की तबीयत अचानक बिगड़ गई और वह उल्टियां करने लगा।
जब परिजनो ने उससे उल्टियां करने का कारण पूछा तब उसने बताया उसने जहर खा लिया है। उसे फौरन अस्पताल पहुंचाया गया जहॉ कुछ देर चले इलाज के बाद ही डॉक्टर ने संजय को मृत घोषित कर दिया। हॉस्पिटल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम हॉस्पिटल पहुंची थी, लेकिन युवक की हालत गंभीर होने के कारण उसके मृत्यु पूर्व बयान नहीं हो सके थे। पुलिस मृतक के परिजन के बयान दर्ज करने के साथ ही अन्य बिंदुओ की पड़ताल कर रही है, जिसके पूरा होने पर ही आत्महत्या के कारणो का खुलासा हो सकेगा।