![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgvG1l9QrzA24d3FjcfwRTyKDJ2s6RBU-KGowHWEdRNFgicMU6ju68l3ghMrW0xF2dHxhpfzxTu_4c6CRYizzugcIkoEo4WrzyRN7zIGOATbHi8_P3xLG3in2iXNwD76wD64Ph7AXCm3V4cuMKfouk7DhNJX8SdL1F2doqpVvJrnPdPfyP9VZN6-QMBZuur/w640-h316-rw/Screenshot_64.png)
नांदेड़: महाराष्ट्र की नांदेड़ क्राइम ब्रांच ने कारोबारी की आंख में मिर्ची डालकर लाखों के गहने लूटने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों ने 28 जनवरी को कारोबारी दत्ता शहाणे (53 उम्र) की आंख में मिर्ची पाउडर डालकर बैग छीन लिया था. जिसमें 7 लाख 58 हजार 655 रुपये के कीमती सोने, चांदी के गहने और कैश था. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस अधीक्षक श्रीकृष्ण कोकाटे ने स्थानीय अपराध शाखा के उदय खांडेराय पुलिस उप-निरीक्षक आनंद बिछेवार के तहत एक टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश में लगाई थी. इसके लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए और मुखबिरों की टीम को अलर्ट किया गया. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस बोधड़ी गांव पहुंची
बताया जा रहा है कि बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम बोधड़ी गांव में काफी समय तक रुकी रही. 17 अप्रैल (गुरुवार) को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि और आरोपियों को पकड़ लिया. आरोपियों की पहचान किशोर उर्फ बड़क्या थानाजी सोलंके (25 उम्र) निवासी अकोली जिला उमरखेड़ जिला यवतमाल. संतोष शिवाजी मुंडे (32 उम्र) निवासी शिवशंकरनगर, गोकुंडा, किनवट, बापुराव त्रिंबक शहाण शास्त्रीनगर निवासी (49 उम्र) के तौर पर हुई. पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 6 लाख रुपये के गहने बरामद किए. अब इनसे पूछताछ कर अन्य अपराधों में इनकी भूमिका की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि कोर्ट में पेश करने के बाद सभी बदमाशों को जेल भेज दिया जाएगा
Tags
India