जबलपुर। कुंडम थानााक्षेत्र में रहने वाले 32 वर्षीय पटवारी रंजीत मार्को ने पत्नी सरला की गला घोंटकर हत्या कर दी है। हत्या करने के बाद मौका पाते ही पत्नी के शव को ठिकाने लगाने के लिए जुगत लगाई। पत्नी का शव लेकर सीधे बरगी बांध पहुंचा और कोई समझ पाता शव फेंका घर लौट गया।
थाने में पत्नी को लापता बताते हुए गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखा दी
घर वाले न कुछ पूछ लें इससे बचने के लिए पटवारी ने थाने में पत्नी को लापता बताते हुए गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखा दी और वह बस ऐसा सोचकर सामान्य जीवन जीने लगा। बताया जाता है कि पटवारी अपनी पत्नी की जिद करने की आदत से परेशान था। उसकी जिद से परेशान होकर मौत के घाट उतारने की घटना को अंजाम दे डाला।उसे और डेढ़ साल के बेटे को साथ ले जाने की जिद करती थी
पत्नी का शव घर से 5 किलोमीटर दूर बरगी बांध में फेंकने के बाद सामान्य दिखने का नाटक करता रहा। लापता बताकर नौकरी करता रहा। बताते हैं कि सरला और रंजीत प्रेम विवाह हुआ था। वह रिश्तेदारी, शादी और दूसरे कार्यक्रमों में उसे और डेढ़ साल के बेटे को साथ ले जाने की जिद करती थी। वारदात 22-23 अप्रैल की दरमियानी रात का कुंडम थाना इलाके की है।
Tags
Jabalpur