ज्वालामुखी फटा, सुनामी का अलर्ट


जकार्ता । इंडोनेशिया के माउंट रुआंग पर बुधवार से लगातार ज्वालामुखी विस्फोट हो रहे हैं। यहां 24 घंटे में 5 बार वोल्कैनो फटा है। खतरे को देखते हुए रुआंग के आसपास के क्षेत्र में रह रहे 11 हजार लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा जा चुका है। डिजास्टर मैनेजमेंट के अधिकारियों ने अगले 24 घंटे तक एयरपोर्ट बंद रखने का आदेश दिया है। ज्वालामुखी से बह रहे लावा और राख की वजह से सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। अलजजीरा के मुताबिक, माउंट रुआंग पर पहला विस्फोट 16 अप्रैल रात 9:45 मिनट पर हुआ। इसकी वजह से हजारों फीट ऊंचा लावा उठा और राख फैल गई है। इससे पहले 1871 में इंडोनेशिया में अब तक का सबसे बड़ा ज्वालामुखी विस्फोट हुआ था।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Tech