दूसरी शादी करने पर पत्नी ने पति के खिलाफ दर्ज कराया मामला


मध्य प्रदेश ,भोपाल। महिला थाना पुलिस ने अयोध्या नगर थाना क्षेत्र निवासी विवाहित महिला की शिकायत पर उसके पति और सास-ससुर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। आरोप है कि विवाहित होने के बाद भी पति ने उसे बिना बताये दूसरी शादी कर ली। पुलिस के अनुसार 38 वर्षीय विवाहिता ने अपनी शिकायत में बताया कि वह अयोध्या नगर इलाके में रहती है और गृहिणी है। पति प्रायवेट नौकरी करता है। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति सहित ससुर और सास दहेज में 5 लाख रुपए की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करते था। बीती 25 जनवरी को दूसरी शादी कर ली है। जॉच के बाद पुलिस ने दहेज एक्ट सहित विवाहिता होने पर भी दूसरी शादी करने सहित अन्य धाराओ में मामला कायम कर आगे की जॉच शुरु कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post