सिरफिरे आशिक ने महिला की चाकू मारकर की हत्या


कर्नाटक में एक बार फिर एक सिरफिरे आशिक ने प्यार का प्रस्ताव ठुकराने पर महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी। गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में ही यह हुबली में ऐसी दूसरी घटना है। बीते दिनों हुबली में कांग्रेस पार्षद की बेटी की भी सरेआम चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले पर राज्य की राजनीति गरमा गई थी और भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे।हुबली के बेंदीगेरी पुलिस स्टेशन इलाके में वीरापुर ओनी इलाके में 23 वर्षीय विश्व उर्फ गिरीश सावंत ने अंजलि अंबीगेरा की चाकू मारकर कर दी। गिरीश, अंजलि का परिचित था और बुधवार को सुबह करीब छह बजे वह अंजलि के घर पहुंचा। दरवाजा खटखटाने पर अंजलि ने ही दरवाजा खोला। जैसे ही अंजलि ने दरवाजा खोला, तभी गिरीश ने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मृतक अंजलि ने आरोपी गिरीश के प्यार के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था और इसी बात से नाराज होकर उसने अंजलि की हत्या कर दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post