25 दिन बाद घर लौटे 'तारक मेहता...' के लापता सोढ़ी


22 अप्रैल को गुरुचरण सिंह घर से मुंबई रवाना होने के लिए निकले थे. लेकिन उनके लापता होने की खबर 26 अप्रैल को सामने आई. पिता ने बेटे को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने किडनैपिंग समझकर केस दर्ज किया और जांच शुरू कर दी . पुलिस के मुताबिक, गुरुचरण 24 अप्रैल तक दिल्ली में मौजूद थे. इसके बाद उनका मोबाइल बंद हुआ. पुलिस द्वारा ये भी मालूम पड़ा है कि जल्द ही उनकी शादी होने वाली थी. इस बीच वो आर्थिक तंगी से भी गुजर रहे थे सोशल मीडिया पर और काफी चर्चा का विषय बन चुके थे हमारे सोडी भाई . पुलिस द्वारा कई एक्टरो से भी पूछताछ की गयी पर कुछ भी सामने नहीं आया

25 दिन तक गायब रहने के बाद 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सोढ़ी उर्फ गुरुचरण सिंह घर लौट आए हैं. उनके पिता ने दिल्ली पुलिस में गुमशुदगी की FIR दर्ज कराई थी. कई दिनों तक लापता रहने के बाद उनकी घर वापसी हो चुकी है. घर लौटने के बाद उनकी पहली तस्वीर सामने आई है, जिसमें उनका लुक काफी बदला हुआ दिख रहा वहीं बेटे के घर लौटने पर उनके पिता खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं.


एक्टर ने बताया कि वो धार्मिक यात्रा पर दुनियादारी छोड़कर घर से निकले थे. इस बीच वो कई दिनों तक अमृतसर, फिर लुधियाना और न जाने कितने शहरों में गुरुद्वारों में रुके. फिर उन्हें अहसास हुआ की घर वापस लौट जाना चाहिए. तो वो घर वापस लौटकर आए

Post a Comment

Previous Post Next Post