एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा पुलिस को फ़ोन जाता है और फ़ोन पर वह व्यक्ति कहता है की इस जगह पर एक ह्त्या कर डी गयी है पुलिस उस अज्ञात कॉल को सुनते ही तुरंत मौके पर पहुचती है और आस पास के गाव वालो से पता लगती है तो गाव वालो का कहना ये था की यहं पर कोई हत्या नही हुई है आपको किसी ने गलत खबर दी है बीएस सामने वाले मकान में एक शक्श की मौत हुई है वो भी बहुत बीमार था बीमारी की वजह से उसकी मौत हुई और उसके परिवार वालो द्वारा उसका देह संस्कार कर दिया गया है
ये घटना उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर की है जहाँ पर पुलिस को एक अज्ञात कॉल आता है उस कॉल में बताया जाता है की बिजनोर में एक हत्या की गयी है लेकिन जब पुलिस वहां पहुचती है तो आस पास के लोगो द्वारा पुलिस को बतया जाता है की बीमारी से एक शक्श की जान गयी है और उसे शराब पीने की बुरी लत थी उसी के चलते उसकी मौत हो गयी और उसके परिवार वालो ने उसका देह संस्कार भी कर दिया है जानकारी के अनुसार थाना शिवालाकलां के गांव मुराहट में एक व्यक्ति की हत्या कर शव का दाहसंस्कार किये जाने की सूचना पुलिस को 1 जून 2024 को आती है काफी पूछताछ के बाद पुलिस उसी घर के एक शक्श को गिरफ्तार करती है जिसका नाम था सुरेश
सुरेश पुलिस को बताता है की नरेश उसका छोटा भाई है जिसे शराब पीनी की बुरी लत पद चुकी थी घर वालो ने उसे बहुत समझाया मगर वो माना ही नहीं फिर उसकी एक दिन अचानक से तबियत खराब हुई और उसकी मौत हो गयी फिर हम लोगो ने उसका दाह्संस्कार कर दिया पुलिस को सुरेश की इस बात पर यकीन नहीं होता फिर पुलिस के सख्ती से पूछताछ करने के बाद सुरेश जो बताता है वो सुनकर सब हैरान हो जाते है
सुरेश बताता है की कुछ दिनों से मेरे और नरेश के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था और एक रात गुस्से में आकर मैंने नरेश के उपर एक धार दार हथियार से हमला कर दिया उसका गला काटकर उसकी हत्या कर दी और इस पूरी घटना को छिपाने के उद्देश्य से पुलिस को बिना सूचना दिए शव का दाह संस्कार भी कर दिया
इसके बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर उसे जेल भेज दिया है। पुलिस ने बातया कि हम उस अज्ञात व्यक्ति का धन्यवाद करते हैं, जिसने इस घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी थी।
वो अज्ञात व्यक्ति कोई और नही नरेश की बहन ही थी जिसने पुलिस को कॉल करके बताया था
Tags
crimestory