जबलपुर Crime : हनुमानताल थाना क्षेत्र में एक मोहल्ले के बच्चों के बीच देर रात को विवाद हो गया। इस दौरान किसी अनजान व्यक्ति ने बच्चों पर चाकू से हमला कर दिया। वारदात में तीन बच्चे घायल हो गए। गंभीर रुप से घायल 13 वर्षीय एक बालक की उपचार के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सोमवार रात को लगभग 11.40 बजे कुछ बच्चों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर आपस में मारपीट होने लगी। तभी किसी ने चाकू से हमला कर दिया।
स्थिति गंभीर होने पर घायल को मेडिकल अस्पताल रेफर
वारदात में बड़ी मदार टेकरी छोटा मैदान पुल के पास निवासी 12 वर्षीय मोहम्मद रेहान को गंभीर चोट आई। उसे स्वजन तुरंत जिला अस्पताल लेकर गए। स्थित गंभीर होने पर घायल को मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया। जहां, उपचार के दौरान सुबह चार बजे बालक की मौत हो गई। दो अन्य घायल बच्चे अभी उपचारत है। पुलिस ने मामले में हत्या का मामला पंजीबद्ध किया है। विवेचना आरंभ कर दी है। अज्ञात हमलावर के बारे में पतासाजी की जा रही है।
Tags
Jabalpur