मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में कंचनपुर इलाके में रहने वाली दो सहेलियों के बीच नजदीकियां कुछ इस तरह बढ़ी कि वह एक दूजे पर जान कुर्बान करने का दावा करने लगी। एक दूसरे के बिना पल भर भी ना रह पाने वाली इन सहेलियां की मोहब्बत को लेकर क्षेत्र में भी तरह-तरह की चर्चाएं होती थी। अचानक से इनके प्यार में एक अश्लील वीडियो का वायरल होना दोनों के बीच दुश्मनी का कारण बन गया। दोनों की बीच इस तरह की दुश्मनी हुई कि वह एक दूसरे की जान लेने पर आमादा हो गई । दोनों में जमकर चाकू बाजी हुई और दोनों ने एक दूसरे को लहुलहन कर दिया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला भी दर्ज कर दिया है।
आमतौर पर महिलाओं या लड़कियों के बीच लड़ाई झगड़ों की बात कम ही सामने आती है और जब भी आती है तो वह झोंटा पकड़ तक सीमित होती थी। बदलते दौर में अब यह नजारा भी सामने आने लगा है कि महिलाएं आपस में हथियारों का इस्तेमाल कर भी झगड़ रही है। अगर कंचनपुर की इन दो सहेलियों के बीच किसी ने बीच बचाव नहीं किया होता तो संभवत: बात और आगे बढ़ जाती और किसी की जानलेवा भी हो सकती थी। बताया जाता है कि हमलावर साक्षी ठाकुर ने मानसी बर्मन नाम की युवती पर बेरहमी से चाकू से वार कर दिया। हादसे में घायल युवती को 20 टांके लगाने पड़े हैं। वहीं मनीषा ने जब साक्षी ठाकुर पर पलटवार किया तो साक्षी ठाकुर को भी गंभीर चोट लग गई जिसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।