![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgCojkghEWOvzEOMglUmbwZvJsknHEgnUv2hwyO04l8wBNzib2kVyIqdbdPZv4sLHTqov5Vi7O5l9sszS9vn8zH7lV7MMYjKIasvpMg_jVOofDRAdJOvIKitSA_6SQXio0fNyBRMqAR6tIsY97IZytX6SpwVw1gbIl8qkVdHgwHHOcs8Y5CCMLtQcq2v-T4/w473-h290-rw/Screenshot_1100.png)
जबलपुर :पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर शहर में काली फिल्म लगाकर चलने वाले वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत 224 चार पहिया वाहनों से काली फिल्में हटाई गईं और वाहन चालकों से मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 1 लाख 12 हजार रुपये समन शुल्क वसूला गया।
पुलिस द्वारा बताया गया कि अधिकांश आपराधिक घटनाओं में डार्क काली फिल्म वाले वाहनों का उपयोग किया जाता है। नियमानुसार, फ्रंट और रीयर शीशों पर 70 प्रतिशत एवं साइड शीशों पर 50 प्रतिशत विजिबिलिटी होनी चाहिए।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjL95Tvn0UgI84g6VBceabPH4Sp1Jbpm3QHBNdvGoW1c0MHwv0UBEeAirSmzLgk9qbPGJAhaHgDdA0dta4HOQLttb8Pl5PBEe4pNaJ2Tft_3B45VPP8kzAWO50jSCBqr26eqBiCIELZzXO8tIVcDZgm58jNMcNrVmQpHwlqLd0bqcfWr7LF-NyY56f64-l3/w332-h263-rw/Screenshot_1099.png)
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि असुविधा और परेशानी से बचने के लिए अपने चार पहिया वाहनों से काली फिल्में स्वयं निकालकर यातायात नियमों का पालन करें।
Tags
Jabalpur