Jabalpur News: क्राइम ब्रांच एवं सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, 5 जुआरी गिरफ्तार, 49 हजार 620 रुपये नगद जप्त


जबलपुर :
क्राइम ब्रांच और सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त टीम ने 24 जुलाई 2024 को प्लेटफार्म नम्बर 6 के बाहर मेट्रो बस स्टॉप पर छापेमारी कर 5 जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा। इस कार्यवाही में कुल 49 हजार 620 रुपये नगद जप्त किए गए।

सिविल लाइन थाना प्रभारी धीरज राज के अनुसार, सुबह क्राइम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग छतरी के नीचे टेबल पर स्टाइगर पर रुपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। इस सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच और सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर दबिश दी। बस स्टॉप पर लाल पीले रंग की बड़ी छतरी के नीचे लोहे की टेबल पर पुराना पेपर बिछाकर चार-पांच लोग जुआ खेलते पकड़े गए।

गिरफ्तार आरोपियों में सुमित सुंदरानी (28 वर्ष, निवासी छोटी ओमती खलासी लाइन), प्रकाश दुसिया (62 वर्ष, निवासी बड़ी खटीक मोहल्ला भरतीपुर), अल्ताफ खां (25 वर्ष, निवासी छाया निवास हनुमानताल), रामू मौर्य (52 वर्ष, निवासी राम मंदिर के पास बड़ी ओमती), और हरदीप दिवाकर (27 वर्ष, निवासी रेलवे कॉलोनी मालगोदाम सिविल लाइन) शामिल हैं। प्रकाश दुसिया मुख्य रूप से जुआ खेलवा रहा था।

पुलिस ने आरोपियों के पास से 49 हजार 620 रुपये नगद, तीन स्टाइगर, एक लोहे की टेबल, बड़ी छतरी, और पुराना पेपर के दो पन्ने जप्त किए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Tech