जबलपुर: पॉश इलाके में शुक्रवार को हुई 9 लाख रुपए की लूट के मामले में पुलिस ने सच्चाई उजागर की। गैस एजेंसी के दो कर्मचारियों, जितेश पिल्ले (48) और प्रेम यादव, ने मिलकर फर्जी लूट की कहानी गढ़ी थी। पुलिस ने जब इन दोनों के बयानों की जांच की तो सच सामने आ गया।
जितेश, जो कैंसर और किडनी की बीमारी से पीड़ित है और जिसकी हार्ट सर्जरी भी हो चुकी है, ने यह फर्जी योजना अपनी आर्थिक तंगी के कारण बनाई थी। दोनों आरोपियों ने लूट की झूठी कहानी रची और 9 लाख रुपए छिपा दिए।
घटना का पता चलने पर, पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन कहीं भी लूट जैसी घटना के सबूत नहीं मिले। जितेश और प्रेम के बयानों में अंतर होने के कारण पुलिस को शक हुआ और सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने सच्चाई कबूल कर ली।
पुलिस ने लूट का बहाना बनाकर घर में छिपाए गए 9 लाख रुपए बरामद कर लिए और दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस ने यह भी माना कि जितेश की पारिवारिक स्थिति ठीक नहीं थी, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया।
Tags
Jabalpur