Ladli Bahna Yojna: रक्षाबंधन पर मोहन सरकार ने लाडली बहनों को दिया तोहफा


जबलपुर  : मध्य प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार ने रक्षाबंधन के अवसर पर एक बड़ा फैसला लेते हुए लाडली बहनों को खास तोहफा देने का निर्णय लिया है। कैबिनेट की बैठक में लिए गए इस फैसले के अनुसार, मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना के तहत पात्र महिलाओं को गैस सिलेंडर मात्र 450 रुपए में प्रदान किया जाएगा।

वर्तमान में गैस सिलेंडर की कीमत 848 रुपए है, लेकिन राज्य सरकार की इस योजना के तहत 398 रुपए की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। यह फैसला महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उनके जीवन को सुगम बनाने के उद्देश्य से लिया गया है।

कैबिनेट बैठक में इस योजना की जानकारी नगरीय निकाय एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पत्रकारों से साझा की। मंत्री विजयवर्गीय ने बताया कि इस योजना से महिलाओं को बड़ी राहत मिलेगी और उनका घरेलू बजट संतुलित रहेगा।

डॉ. मोहन यादव सरकार का यह कदम राज्य की महिलाओं के लिए रक्षाबंधन का एक अनमोल उपहार साबित होगा। इस योजना से लाभान्वित होने वाली महिलाओं में खुशी की लहर है और सरकार की इस पहल की सराहना की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post