मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है। मोहन सरकार में मंत्री प्रहलाद पटेल की जनसंपर्क महिला अधिकारी ने आत्महत्या की है। आत्महत्या करने वाली अधिकारी का नाम पूजा थापक बताया जा रहा है। पूजा थापक जनसम्पर्क संचालनालय में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर पदस्थ थीं। पुलिस की शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि पारिवारिक कारणों के चलते आत्महत्या की है। जानकारी के मुताबिक, पूजा थापक ने लगभग देर रात 12 बजे आत्महत्या की है। गोविंदपुरा थाना का पूरा मामला बताया जा रहा है। वहीं, पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि पूजा थापक के पास पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की जिम्मेदारी थी। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि उनका देर रात पति के साथ कुछ विवाद हुआ था, जिसके बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली। बता दें कि दो साल पहले ही पूजा थापक की शादी हुई थी और उनका एक साल का बेटा भी है।
Tags
Madhyapradesh