MP News : प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली पत्नी ,पति ने खो दिया आपा...फिर जो हुआ सुनकर काँप जाएगी रूह


मध्य प्रदेश : दतिया में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक युवक खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर थाने पहुंच गया। जिसे देख पुलिस चौंक गई। पूछने पर युवक ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या कर के आया है। पुलिस ने तुरंत युवक को हिरासत में लिया और एक टीम बनाकर मौके पर रवाना हुई। मौके से पुलिस ने एक 20 वर्षीय युवक और 30 वर्षीय पत्नी का शव बरामद किया। बता दें कि, यह पूरी घटना सिविल लाइन थाना अंतर्गत खादी बाबा कॉलोनी की है। आपको बता दें की आरोपी पति और मृतक युवक दोनों का नाम रवि है।पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि, 30 वर्षीय युवक रवि बंशकार अपनी 29 वर्षीय पत्नी के साथ दतिया में खाती बाबा कॉलोनी में करीब 10 साल से रह रहा है। उसके तीन बच्चे है। इनके घर रवि का दूर के दूर के रिश्तेदार जिसका नाम भी रवि था, उसका 6 माह से लगातार घर आना जाना था। 


जिस कारण पत्नी पूजा और रवि के बीच बातचीत शुरू हुई। दोनो में नजदीकियां बढ़ीं और मेल-मिलाप हुआ। हालांकि इसकी भनक आरोपी पति को नहीं थी। शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे रिश्तेदार रवि घर पहुंचा। पत्नी ने पति को सब्जी लेने के लिए भेज दिया। पति को शक हुआ तो वह आधे रास्ते से लौट कर घर पहुंचा। घर में उसने देखा की पत्नी पूजा और प्रेमी रवि आपत्तिजनक स्थिति में है। ये देख उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उसने आंगन में रखी कुल्हाड़ी उठाई और दोनों पर वार कर दिया। हत्या करने के बाद वह थाने पहुंचा और आत्मसमर्पण कर जुर्म कबूल किया। घटना के समय बच्चे स्कूल गए हुए थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post