Jabalpur News: अवैध मादक पदार्थ गांजा के कारोबार में लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार, 16 किलो 980 ग्राम गांजा जब्त


जबलपुर:
थाना रांझी की टीम ने 16 किलो 980 ग्राम गांजा जब्त करते हुए दो आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा है। जब्त गांजे की कीमत लगभग 3 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है।

थाना प्रभारी रांझी, रमन सिंह मरकाम ने बताया कि पेट्रोलिंग के दौरान बापूनगर में मोनू उर्फ अनिल सोनकर के घर के बाहर खड़े दो व्यक्तियों पर संदेह होने पर उन्हें रोका गया। एक व्यक्ति के हाथ में सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी थी। पुलिस को देखकर दोनों भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम संदीप उर्फ बच्चू सोनकर (35 वर्ष) निवासी शंकर मंदिर के पास बापूनगर रांझी और राजा बाबू उर्फ राजा सोनकर (36 वर्ष) निवासी बापूनगर रांझी बताए।

संदीप उर्फ बच्चू सोनकर के पास से प्लास्टिक की बोरी में 15 पैकेट खाकी रंग के टेप से लिपटे हुए गांजा मिला, जिसका वजन 13 किलो 890 ग्राम था। राजा बाबू उर्फ राजा सोनकर के पास से 3 पैकेट खाकी रंग के टेप में लिपटे हुए गांजा मिला, जिसका वजन 3 किलो 90 ग्राम था। कुल मिलाकर 16 किलो 980 ग्राम गांजा जब्त किया गया।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि यह गांजा मोनू उर्फ अनिल सोनकर ने बिक्री के लिए दिया था, और इसके बदले में वह उन्हें प्रतिदिन 300 रुपये मजदूरी देता था। पुलिस को आता देख मोनू सोनकर घर की छत से कूदकर भाग गया। उसके खिलाफ भी धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट और 49, 3(5) बीएनएस के तहत कार्यवाही की जा रही है और उसकी तलाश जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Tech