Jabalpur News: स्वतंत्रता दिवस पर जबलपुर केंद्रीय जेल से 20 कैदी रिहा, अच्छे आचरण का मिला इनाम, कहा- अब नए जीवन की होगी शुरुआत


जबलपुर :  15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश की नेताजी सुभाष चंद्र बोस केंद्रीय जेल से 20 कैदियों को उनके अच्छे आचरण के चलते रिहा किया गया। ये सभी कैदी आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे। रिहाई के दौरान जेल के मुख्य गेट पर विशेष द्वार सजाया गया था, और कैदियों को मिठाई देकर विदा किया गया।

मध्यप्रदेश सरकार के आदेशानुसार, अच्छे चाल-चलन के आधार पर प्रदेश की विभिन्न जेलों से 177 कैदियों को रिहा किया गया, जिसमें सबसे अधिक कैदी सतना जेल से रिहा हुए। जबलपुर केंद्रीय जेल के अधीक्षक अखिलेश तोमर ने बताया कि हर साल 15 अगस्त और 26 जनवरी को अच्छे आचरण वाले कैदियों को रिहा किया जाता है। इस बार रिहा किए गए कैदियों ने जेल में बढ़ईगिरी, कुकिंग, इलेक्ट्रिकल प्रशिक्षण, लिफाफा बनाना, स्नैक्स और कृषि का काम सीखा।

रिहा हुए कैदियों के परिजनों ने जेल के बाहर उनका माला पहनाकर स्वागत किया। एक रिहा कैदी, राजू झारिया, जिसने हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा पाई थी, राजू झारिया ने कहा कि जेल में प्रायश्चित करने के बाद अब वह अपराध के मार्ग पर नहीं चलेगा और नए जीवन की शुरुआत करेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Tech