इस बीच आल इंडिया हज कमेटी द्वारा एक बड़ा बदलाव पॉलिसी में किया गया है, जिसमें अभी तक हज के चयनित उम्रदराज आवेदक के साथ एक साथी जाता था, जिसकी उम्र 60 वर्ष थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 65 साल कर दिया गया है। यानी अब हज आवेदक के साथ उसकी पत्नी, पति या ब्लड रिलेशन वाले 65 साल तक के व्यक्ति को साथ ले जाया जा सकेगा। इसके साथ ही एक अन्य संशोधन और किया गया है, जिसमें ड्रा में चयनित आवेदकों को पासपोर्ट के पहले और आखिरी पेज की प्रतिलिपि स्वहस्ताक्षरित, मशीन द्वारा पढ़ा जा सकने वाला पासपोर्ट, एक घोषणा पत्र के साथ तथा मेडिकल स्क्रीनिंग एवं फिटनेस सर्टिफिकेट एवं पे इन स्लीप मध्यप्रदेश हज कमेटी को जमा करना होगी।
हज कमेटी के सीईओ ने कहा कि सभी औपचारिकताएं हज कमेटी ऑफ इंडिया की समय सीमा में पूरी करना होगी, अन्यथा उनकी सीट निरस्त भी हो सकती है।
Tags
Madhyapradesh