जबलपुर। बजरंग नगर कॉलोनी में एक महिला की उस वक्त चीख निकल गई जब उसने अपनी अलमारी में देश के सबसे जहरीले सांपों में से एक, इंडियन कॉमन करैत, को बैठे हुए देखा। पूजन कक्ष की अलमारी से अगरबत्ती निकालने के लिए जैसे ही महिला ने दरवाजा खोला, सामने काले रंग का तीन फीट लंबा सांप नजर आया।
परिवारजन में हड़कंप मच गया और तुरंत सर्पविशेषज्ञ गजेंद्र दुबे को सूचना दी गई। सर्पविशेषज्ञ ने मौके पर पहुंचकर सांप को सावधानीपूर्वक पकड़ा और सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। करैत सांप की विषाक्तता कोबरा से भी अधिक खतरनाक मानी जाती है, और समय पर उपचार न मिलने पर इसका काटा व्यक्ति मर सकता है।
Tags
Jabalpur