जबलपुर : रामपुर नयागांव स्थित तालाब में बारिश के दौरान जलपरी को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ रहा है। हर साल बरसात के मौसम में जब तालाब का पानी ओवरफ्लो होकर नीचे नाले में बहता है, तो पत्थर से बनी जलपरी पर पानी का बहाव ऐसा प्रतीत होता है मानो जलपरी पानी में अठखेलियां कर रही हो। यह विशेष दृश्य देखने के लिए न केवल स्थानीय लोग, बल्कि जबलपुर सहित दूर-दराज के क्षेत्रों से भी कई परिवार यहां पहुंचते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस जलपरी के ऊपर से पानी केवल बरसात के समय ही बहता है, जब तालाब का पानी ओवरफ्लो होता है।
Tags
Jabalpur