उत्तर पूर्वी दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली से एक चौकाने वाली घटना सामने आई है. जहां ननद और भाभी के बीच मारपीट हुई. ननद ने अपनी भाभी पर दांत से उसका प्राइवेट पार्ट काटने आरोप लगाया. इसके अलावा पीड़िता का कहना है कि भाई ने भी उसके साथ मारपीट की. दिल्ली पुलिस के मुताबिक 23 अगस्त की रात 8 बजे जेपीसी हॉस्पिटल से एक कॉल मिली थी. कॉल में बताया गया कि एक महिला हॉस्पिटल में भर्ती हुई है और उसके निजी अंग पर काटने का निशान है और महिला अपनी भाभी पर आरोप लगा रही है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. पीड़िता ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि उसका अपनी भाभी से कपड़े धोने और सुखाने को लेकर झगड़ा हुआ
जिसके बाद उसने अपने पति यानी पीड़िता के भाई को बुला लिया. भाई ने आते ही लात और मुक्कों से उसकी पिटाई शुरू कर दी. इसी दौरान उसकी भाभी ने उसके प्राइवेट पार्ट पर जोर से काट दिया. यह घटना खजूरी इलाके की श्रीराम कॉलनी की है. पुलिस ने इस शिकायत पर खजूरी खास थाने में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक जब उनकी टीम आरोपी के घर पहुंची तो वहां ताला लगा था. घटना के बाद से भाभी शीरीन और भाई शोएब फरार हैं, पुलिस दोनों को तलाशने में जुटी है. फिलहाल पीड़िता का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
Tags
National