जबलपुर : बारिश के सीजन में स्वाइन फ्लू ने जबलपुर में जोरदार दस्तक दी है। जबलपुर और संभाग के आसपास के जिलों में स्वाइन फ्लू के एक-दो नहीं बल्कि 11 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। सर्दी, खांसी, बुखार और मौसमी संक्रमण की जांच के दौरान 11 मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
यहां पर 11 मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के साथ-साथ 10 और अन्य मरीजों में भी स्वाइन फ्लू के लक्षण मिले हैं। स्वाइन फ्लू पॉजीटिव मरीजों का जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल हॉस्पिटल सहित अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। सीएचएमओ डॉक्टर संजय मिश्रा के मुताबिक मरीजों की हालत चिंताजनक नहीं है
सभी स्वाइन फ्लू पॉजिटिव मरीज पूरी तरह स्वस्थ हैं
Tags
Jabalpur