Jabalpur News: पार्किंग विवाद में युवक पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार


जबलपुर :  माढ़ोताल थाना क्षेत्र के आईटीआई चुंगी नाका में पार्किंग को लेकर हुए विवाद में एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया। घायल युवक को मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।

माढ़ोताल थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया कि यह घटना देर रात पाटन रोड पर स्थित यादव बिल्डिंग में हुई। इस बिल्डिंग में पाटन निवासी दुर्गेश पटेल और राहुल कोष्टा किराए से रहते हैं। कल रात बिल्डिंग के नीचे पार्किंग को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद के दौरान राहुल कोष्टा ने दुर्गेश ठाकुर पर चाकू से हमला कर दिया।

हमले की आवाज सुनकर बिल्डिंग के अन्य निवासी जाग गए और राहुल कोष्टा वहां से भाग खड़ा हुआ। पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर दुर्गेश को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी राहुल कोष्टा को गिरफ्तार कर लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Tech