MP News: ठेकेदार ने पत्नी-बेटे को गोली मारकर की हत्या, खुद भी सुसाइड, सुसाइड नोट में भाई को ठहराया जिम्मेदार


ग्वालियर।
बहोड़ापुर के बारह बीघा इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सरकारी ठेकेदार नरेंद्र सिंह चौहान (47) ने अपनी पत्नी सीमा चौहान (42) और बेटे आदित्य (22) को गोली मारकर हत्या कर दी, इसके बाद खुद को भी गोली मारकर सुसाइड कर लिया। घटना स्थल पर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच के दौरान तीनों के शव और एक 306 बोर की राइफल बरामद की।

पुलिस जांच में मृतका सीमा चौहान की हथेली पर लिखा एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें लिखा था, "मेरा भाई हमारी मौत का जिम्मेदार है।" इसके अलावा एक और चिट्ठी भी बरामद की गई है, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है।

नरेंद्र सिंह चौहान का अपने साले गुड्डू के साथ बिजनेस में साझेदारी थी, लेकिन हाल के महीनों में उनके बीच लेन-देन को लेकर विवाद बढ़ गया था। साले की शिकायतों और आपसी तनाव के चलते नरेंद्र पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में था, जो इस भयावह घटना का कारण माना जा रहा है।

घरेलू नौकर संतोष के अनुसार, सुबह जब वह काम पर आया, तो ऊपर के फ्लोर पर जाने का बुलावा नहीं आया। उसने ठेकेदार की बहन को फोन करके बुलाया, जिसके बाद दरवाजा खोलने पर तीनों के शव मिले। मौके पर बंदूक भी पड़ी थी।

पुलिस को घटना स्थल से तीन खाली खोके और एक जिंदा राउंड मिला है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post