MP News : लिवइन पार्टनर और साथी से परेशान होकर युवती ने लगाई थी फांसी


भोपाल। निशातपुरा थाना इलाके में युवती द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी किये जाने के मामले में पुलिस ने मृतका युवती के लिव-इन पार्टनर व एक अन्य के खिलाफ आत्महत्या के उकसाने का मामला दर्ज किया है। जॉच में सामने आया कि मृतका आरोपी युवक के साथ बीते कई सालो से लिवइन में रह रही थी, लेकिन बीते समय से उनके बीच एक अन्य महिला को लेकर विवाद चल रहा था। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खुशी उर्फ रुचि सागर (25) जिले के एक गांव की रहने वाली थी। आपसी अनबन के चलते उसके माता-पिता अलग हो गए थे, और दोनों ने अलग-अलग शादी भी कर ली थी। युवती भोपाल में रहने वाले अपने चचेरे भाई के संपर्क में रहती थी, और अक्सर भाई से मिलने के लिए भोपाल आती-जाती रहती थी। सागर से भोपाल आने-जाने के दौरान उसकी यात्री बस के चालक सुल्तान अली से जान पहचान और फिर दोस्ती हो गई। जल्द ही दोस्ती प्रेम-प्रसंग में बदल गई। सुल्तान ने युवती को शादी करने का झांसा दिया। इस पर युवती ने अपनी सहमति दे दी, इसके बाद आरोपी ने जल्द शादी का वादा कर उसे अपने साथ लिव-इन रहने के लिए राजी कर लिया। 

दोनो निशातपुरा इलाके के अलंकार कालोनी में एक अपार्टमेंट में फ्लैट में साथ में रहने लगे। दोनो करीब करीब 6 साल तक साथ रहे थे। पति ने पुलिस को बताया कि 30 अगस्त की सुबह के समय वह अपने काम पर चला गया था। रात करीब 10 जब वह वापस घर पहुंचा तो घर का दरवाजा भीतर बंद होने पर उसने पत्नी को काफी आवाजे दी। लेकिन पत्नि ने न तो कोई जवाब दिया और न ही दरवाजा खुला। जैसै-तैसै पति दरवाजा खोलकर भीतर पहुंचा तो उसे पत्नि खुशी का शरीर फांसी के फंदे पर लटका नजर आया। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मर्ग जॉच के दौरान सामने आया कि बीते दिनों खुशी को सुल्तान के किसी अन्य युवती से संबंध होने की बात पता चल गई थी। इस बात को लेकर उनके बीच आये दिन झगड़े होने लगे थे। इसी बात से परेशान होकर युवती ने अपने घर में फांसी लगा ली थी। जांच के आधरा पर पुलिस ने सुल्तान व एक अन्य के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post