बागपत । उत्तरप्रदेश के बागपत में एक होटल में थूक की रोटी बनाने का एक वीडियो वायरल हुआ है। रोटी बना रहा युवक हर बार रोटी सेकने से पहले थूकता हुआ नजर आ रहा है। होटल पर खाने गए युवक ने इसका वीडियो शेयर किया है, जो वायरल हो गया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद चर्चाओं का बाजार काफी गर्म हो गया है। बागपत में इस तरह का यह तीसरा वीडियो है। वीडियो शहर कोतवाली क्षेत्र के टटीरी कस्बे स्थित चिकन कॉर्नर का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से रोटी बना रहा युवक पहले रोटी पर थूकता है और फिर उसको पकाने के लिए तंदूर में डाल देता है। 1 मिनट की वीडियो में युवक द्वारा तीन बार रोटी पर थूकता हुआ नजर आया। इसका वीडियो बनाकर युवक ने इसे वायरल कर दिया और यह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो के आधार पर बागपत पुलिस मामले की जांच में जुट गई और आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
Tags
uttar-pradesh