Jabalpur News: त्योहारों को लेकर जबलपुर पुलिस मुस्तैद अशांति फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही


जबलपुर: गणेश उत्सव एवं ईद मिलादुन्नवी पर्व पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के नेतृत्व में जबलपुर शहर के संवेदनशील क्षेत्रों एवं जुलूस के मुख्य मार्गों में फ्लैग मार्च निकाला गया।शासकीय वाहनों से फ्लैग मार्च पुलिस कन्ट्रोलरूम से प्रारम्भ होकर घंटाघर, बड़ी ओमती, करमचंद चौक, मालवीय चौक, सुपरमार्केट, बडा फुहारा, कोतवाली,घोडानक्कास, बड़ी खेरमाई मंदिर के सामने से भानतलैया, गोहलपुर तिराहा, दमोहनाका, बल्देवबाग, रानीताल चौक, कछपुरा ब्रिज मदनमहल चौक,छोटीलाईन फाटक, गोरखपुर बाजार,से होते हुए पेन्टीनाका में समाप्त हुआ।इस दौरान पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने संस्कारधानीवासियों को गणेश उत्सव एवं ईद मिलादुन्नवी पर्व की हार्दिक शुभकामना देते हुये कहा कि निकाले गये फ्लैग मार्च का उद्देश्य आम नागरिक अपने आपको सुरक्षित महसूस करें तथा गणेश उत्सव एवं ईद मिलादुन्नवी पर्व पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखना है।असामाजिक तत्वों एवं गुण्डे बदमाशों के द्वारा यदि किसी भी प्रकार की कोई अनैतिक गतिविधि को अंजाम देने का प्रयास किया गया तो उसके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही विधि अनुरूप की जायेगी किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post