MP News: नए प्रेमी के साथ मिलकर लेडी कांस्टेबल ने पुराने SI प्रेमी को उतारा मौत के घाट, कार से कुचल कर मारा



मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया। यहां प्रेम प्रसंग के चक्कर में लेडी कांस्टेबल ने एक थानेदार को कार से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या जैसे संगीन वारदात को अंजाम देने के बाद लेडी कांस्टेबल जरा भी नहीं घबराई और सीधे थाने जा पहुंची राजगढ़ के देहात थाने पहुंचकर लेडी कांस्टेबल ने पुलिस को बताया कि पहले उसका प्रेम SI के साथ था लेकिन ब्रेकअप के बाद अब मामला दूसरे प्रेमी से चल रहा था। इसके बावजूद थानेदार प्रेमी उसके प्रेम प्रसंग में आड़े आ रहा था।एक सीमा के बाद वह इस चीज को बर्दाश्त नहीं कर सकी और थानेदार को कार से कुचलकर मार डाला। ना सिर्फ थानेदार को कार से कुचला बल्कि 50 फीट दूरी तक घसीटा भी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि मृतक एसआई दीपांकर गौतम राजगढ़ रिजर्व पुलिस लाइन में पदस्थ था, जिसे पिचोर थाने की महिला आरक्षक पल्लवी सोलंकी और करण ठाकुर ने कार से कुचल दिया। ब्यावरा के आगरा मुंबई राजमार्ग देहात थाने की ओर जा रहे थे। फुंदा बाजार के पेट्रोल पंप के पास एक कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी की SI कार के बोनट पर जा गिरा। जिसके बाद भी महिला कांस्टेबल नही रुकी और करीब 50 मीटर दूर घसीटते रही। SI को इलाज के लिए भोपाल लाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद महिला कांस्टेबल अपने बॉयफ्रेंड के साथ थाने पहुंची जहां उसने बताया कि हमने SI को उड़ा दिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित कर और भी पड़ताल की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post