MP News: फर्जी आईडी पर निकाला 30 लाख रुपए का लोन, सिविल स्टेटस चेक करने पर व्यापारी को लगा पता, FIR दर्ज


ग्वालियर। एक व्यापारी के नाम पर 30 लाख रुपए का लोन धोखाधड़ी से निकाल लिया गया। घटना 16 जून 2023 की है, जब सिटी सेंटर स्थित हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड से यह लोन लिया गया। पीड़ित व्यापारी संजीव शर्मा को इसका तब पता चला, जब वे हाल ही में अपना सिविल स्कोर स्टेटस चेक कर रहे थे और उनके नाम पर 30 लाख रुपए का लोन दिखा।


इसके बाद, संजीव हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के ऑफिस पहुंचे, जहां यह पुष्टि हुई कि उनके आधार कार्ड का उपयोग कर यह लोन निकाला गया है। हैरानी की बात यह थी कि आधार कार्ड पर संजीव की फोटो नहीं थी और कार्ड भी लोन के समय ही बनाया गया था। संजीव ने कभी लोन के लिए आवेदन नहीं किया था, जिससे साफ हुआ कि यह फर्जीवाड़ा था।

व्यापारी ने सवाल उठाया कि इतनी बड़ी राशि का लोन बिना किसी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, घर, अकाउंट और ऑफिस सत्यापन के कैसे जारी कर दिया गया। उन्होंने हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के कर्मचारियों पर भी मिलीभगत का संदेह जताया।

इस मामले की शिकायत संजीव ने क्राइम ब्रांच में की, जिसके बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब फर्जी आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों का उपयोग कर लोन लेने वाले व्यक्ति की पहचान करने में जुटी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post