MP News: गिरवी रखे गहनो का पूछने पर खुला पत्नि के साथ दुष्कर्म ब्लेकमेलिंग का राज


भोपाल। ऐशबाग थाना पुलिस ने विवहिता की शिकायत पर युवक के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओ में मामला कायम किया है। आरोपी ने पीड़िता के साथ शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया और फिर उसका आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल भी करने लगा था। इतना ही नहीं आरोपी ने पीड़िता के जेवरात गिरवी रखवाकर उससे रकम भी ऐंठ ली थी। पुलिस के अनुसार 30 वर्षीय महिला ने अपनी शिकायत में बताया की वह शादीशुदा है और उसके बच्चे भी है। वह एमपी नगर स्थित एक कंपनी में जॉब करती थी। यहां काम करने के दौरान घर आते-जाते समय आरोपी राजेंद्र विश्वकर्मा से उसकी पहचान हो गई थी। राजेंद्र गुना का रहने वाला है, और ऐशबाग में अपनी अपनी बहन के घर पर रहता है। आरोप है की उसने पीड़िता से पहचान बढ़ाई और बाद में उसे बहाने से अपनी बहन के घर बुलाकर उसके साथ ज्यादती कर डाली। 

आरोप है की उसने दुष्कर्म के दौरान ही आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिया था। और इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए उसका यौन शोषण करने के साथ ही ब्लेकमेल करते हुए 40 हजार रुपए भी ऐंठ चुका था। इसके अलावा उसने उसके गहने भी गिरवी रखवा दिए थे। आरोपी ने आखिरी बार इस साल 14 फरवरी को ज्यादती की थी। बाद में जब उसके पति ने उससे गहनो के बारे मे पूछताछ की तब आरोपी की करतूत के बारे मे पति को जानकारी लगी। इसके बाद विवाहिता थाने जा पहुंची। पुलिस ने राजेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े :

 हमारे ग्रुप से जुड़े

हमारे चैनल से जुड़े

हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे


Post a Comment

Previous Post Next Post