Jabalpur News: बुजुर्ग विदेशी महिला की पुलिस अधीक्षक की पहल पर सफल वतन वापसी


जबलपुर। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) की पहल पर अमेरिका की बुजुर्ग महिला वेनेजा आनंदा की वतन वापसी की गई। वेनेजा, जो न्यू जर्सी, यूनाइटेड स्टेट्स की निवासी हैं, भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता का अध्ययन करने 2019 में भारत आई थीं और पिछले एक साल से जबलपुर के बरगी कस्बे में किराए के मकान में रह रही थीं।

उनका टूरिस्ट वीजा जुलाई 2024 में समाप्त हो गया था, और आर्थिक तंगी के चलते वे अपने वतन वापस नहीं जा पा रही थीं। इस स्थिति को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया, जिसके बाद उनकी वतन वापसी की प्रक्रिया को प्राथमिकता दी गई।

नियमानुसार कार्यवाही और मदद का प्रयास

थाना प्रभारी बरगी कमलेश चौरिया ने बताया कि श्रीमती वेनेजा आनंदा भारत में विभिन्न स्थानों पर घूमकर भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता का अध्ययन कर हीलिंग कैंप आयोजित करती थीं। वीजा समाप्त होने के बाद वे अमेरिकन दूतावास से संपर्क में थीं, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण वे अपने वतन लौटने में असमर्थ थीं।

पुलिस अधीक्षक की पहल पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सोनाली दुबे, नगर पुलिस अधीक्षक बरगी सुनील नेमा, और उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भगत सिंह गोठरिया ने तुरंत कार्यवाही करते हुए उनका एक्जिट परमिट बनवाया और फ्लाइट की टिकट की व्यवस्था की।

दिल्ली से न्यू जर्सी के लिए रवाना

चौकी प्रभारी बरगी नगर उप निरीक्षक सरिता पटेल, आरक्षक विपुल और मयंक के साथ, वेनेजा आनंदा को न्यू दिल्ली भेजा गया, जहां से वे दिल्ली एयरपोर्ट से अपने वतन न्यू जर्सी के लिए रवाना हुईं।

Post a Comment

Previous Post Next Post