इंदिरा भादुड़ी का निधन: अमिताभ बच्चन की सास ने 94 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, बच्चन परिवार भोपाल पहुंचा


भोपाल। भोपाल से दुखद खबर सामने आई है कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की सास, इंदिरा भादुड़ी का 94 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि वह काफी समय से बीमार थीं और चिकित्सकीय देखरेख में थीं। बीती रात उनकी तबियत अचानक बिगड़ने पर अभिषेक बच्चन देर रात भोपाल पहुंच गए थे।

जया बच्चन भी बुधवार सुबह भोपाल आ गईं, और अब खबर मिली है कि अमिताभ बच्चन भी परिवार के अन्य सदस्यों के साथ निजी विमान से भोपाल रवाना हो चुके हैं। इंदिरा भादुड़ी, भोपाल के श्यामला हिल्स इलाके के एक अपार्टमेंट में रहती थीं, जहां उनके निधन के बाद से लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। उनकी अंतिम यात्रा की जानकारी जल्द ही दी जाएगी।

और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े :

 हमारे ग्रुप से जुड़े

हमारे चैनल से जुड़े

हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे

Post a Comment

Previous Post Next Post