दमोह। दमोह-हिंडोरिया मार्ग पर सोमवार दोपहर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक बाइक पेड़ से टकरा गई, जिसमें 7 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। बाइक चालक कोमल अठया अपने तीन बच्चों के साथ गांव छापरी करंजू पूजा के लिए जा रहे थे, जब अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह करैया रेलवे फाटक के पास एक पेड़ से टकरा गए।
हादसे में गंभीर रूप से घायल 5 वर्षीय बेटी शांति को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जबकि पिता कोमल अठया और छोटे बेटे महेंद्र अठया का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने पर यातायात प्रभारी दलबीर सिंह मार्को मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। सिंह ने बताया कि 7 वर्षीय आनंद अठया की इस हादसे में मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है।
और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े :
हमारे ग्रुप से जुड़े
हमारे चैनल से जुड़े
हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे
Tags
Madhyapradesh