जबलपुर: गढ़ा थाना अंतर्गत एक मामले ने पिता पुत्री के रिश्ते को कलंकित कर दिया। बीती रात जब एक महिला अपनी 13 वर्षीय नाबालिग बेटी एवं अपने पुत्र के साथ अपने ही पति के खिलाफ बेटी से दुष्कर्म करने की रिपोर्ट लिखाने पहुंची, नाबालिग बेटी ने बताया कि उसका पिता उसके साथ आए दिन गंदा कृत्य करता है, नाबालिग की आपबीत सुनकर वहां पर मौजूद पुलिस कर्मी भी शर्मासार हो गए। थाना प्रभारी ने मामले को तत्काल गंभीरत से लेते हुए महिला की शिकायत एवं नाबालिग के बयान को मद्दे नजर रखते हुए पॉस्को एक्ट एवं धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज लिया गया। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए गढ़ा थाने ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधौलिया अस्पताल के नजदीक लोधी मोहल्ले में रहने वाला आरोपी पिता संजय लोधी उम्र 38 वर्ष अपनी नाबालिग पुत्री के साथ आए दिन यौन शोषण कर रहा था,
डरी सहमी नाबालिग ने अपनी मां को बताया कि पिता उसके साथ गलत काम करते हैं। उन्होंने आज भी मेरे साथ गलत काम किया। मां ने अपनी बेटी और अपने बेटे के साथ थाने पहुंचकर अपने पति की हरकतों के बारे में पुलिस को बताया। पुलिस ने नाबालिग को मेडिकल भेजा जहां बालात्कार की पुष्टि हो गई है। आरोपी पिता को पकड़ने के लिए कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है, जो अभी तक फरार है,
पुलिस के अनुसार अपराधी को शीघ्र गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े :
हमारे ग्रुप से जुड़े
हमारे चैनल से जुड़े
हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे