MP News: इंस्टाग्राम फ्रेंड ने किया नाबालिग स्टूडेंट से रेप, घूमने के बहाने होटल ले गया


इंदौर। आजाद नगर में रहने वाली एक 17 साल की स्टूडेंट से रेप का मामला सामने आया है। नाबालिक की आरोपी से एक साल पहले ही इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। आरोपी ने लसूडिया इलाके की होटल में ले जाकर तीन बार रेप किया। दबाव के चलते पीड़िता नर्वस रहने लगी। इसके बाद परिवार को उसने अपने साथ हुई पूरी घटना को लेकर जानकारी दी।

आजाद नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 12वीं क्लास में पढ़ने वाली निजी स्कूल की स्टूडेंट की शिकायत पर पुलिस ने निर्मल केवट के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़िता ने बताया कि उसकी 1 साल पहले इंस्टाग्राम पर निर्मल से पहचान हुई। दोनों में अच्छी बातचीत होने लगी। निर्मल ने 5 सितंबर को मिलने के लिए डेली कॉलेज के यहां पर बुलाया। ऑटो में बैठाकर घूमने ले गया। देवास नाका स्थित सॉलिट्यूड होटल में निर्मल ने पीड़िता से रेप किया। धमकी दी कि उसने वीडियो बना लिए हैं, यह बात किसी को बताई तो बदनाम कर देगा। जब भी मिलने बुलाए आना पड़ेगा। इसके बाद निर्मल ने घर के बाहर रिक्शा से उतार दिया।

पीड़िता ने डर के चलते यह बात किसी को नहीं बताई। इसके बाद निर्मल ने दबाव बनाते हुए फिर से मिलने बुलाया। 14 सितंबर को फिर से इसी होटल में ले जाकर रेप किया। इसके बाद 23 सितंबर को डरा धमकाकर फिर उसी होटल में ले जाकर रेप किया। दबाव और डर के चलते पीड़िता नर्वस रहने लगी। मां के पूछने पर रोते हुए छात्रा ने पूरी घटना बताई। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद केस दर्ज किया है।

और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े :

 हमारे ग्रुप से जुड़े

हमारे चैनल से जुड़े

हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे

Post a Comment

Previous Post Next Post