भोपाल। छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मोहन शुक्ला के बेटे, 54 वर्षीय तुषार शुक्ला ने शनिवार शाम आत्महत्या कर ली। भोपाल के कमला नगर स्थित अपने घर में उन्होंने ब्लेड से गला और कलाई की नस काट ली। परिजन उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तुषार पिछले दो सालों से डिप्रेशन में थे और इसका इलाज भी चल रहा था।
घटना के समय तुषार की पत्नी सौम्या शुक्ला और बेटा घर में मौजूद थे। शाम 5:30 बजे के करीब, तुषार ने पहले अपने हाथ की नस काटी, लेकिन जब उन्हें लगा कि इससे जान नहीं जाएगी, तो उन्होंने ब्लेड से अपना गला काट लिया। पत्नी सौम्या ने तुषार को लहूलुहान हालत में देखा और तुरंत अस्पताल लेकर गईं, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, तुषार शुक्ला पहले भी दो बार आत्महत्या का प्रयास कर चुके थे। पिछले दो वर्षों में उन्होंने अपने हाथ की नस काटकर खुदकुशी की कोशिश की थी।
परिजनों ने बताया कि तुषार को साहित्य और अध्यात्म में गहरी रुचि थी। वे अधिकतर समय विभिन्न विषयों की किताबें पढ़ने में बिताते थे।
और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े :
हमारे ग्रुप से जुड़े
हमारे चैनल से जुड़े
हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे
Tags
Madhyapradesh