
जबलपुर। हनुमानताल थाना क्षेत्र के प्रेमसागर में आधी रात को बदमाशों ने आतंक मचाते हुए एक परिवार पर जानलेवा हमला किया और घर में रखे सामान को तहस-नहस कर दिया। घटना रात करीब 2:30 बजे की है, जब राखी खरे नामक महिला अपने घर में सो रही थी। राखी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि इलाके के बदमाश आकाश, रोहन, शिवा और हिमांशु ने पहले घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की और फिर घर में घुसकर उसके परिवार पर हमला किया।
राखी ने बताया कि बदमाशों ने गाली-गलौज करते हुए गाड़ियों में तोड़फोड़ की, और जब उन्होंने दरवाजा खोला, तो चारों बदमाश घर में घुस आए। बदमाशों ने बेसबॉल के डंडों से हमला करते हुए राखी और उसके पति सुमित पर वार किए, जिससे राखी के हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं और सुमित के सिर पर भी गंभीर चोट लगी।
इस हमले के बाद जब मोहल्ले के लोग जागे और मदद के लिए बाहर आए, तो बदमाश जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश जारी है।
और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े :
हमारे ग्रुप से जुड़े
हमारे चैनल से जुड़े
हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे
Tags
Jabalpur