जबलपुर। बड़ेरिया मेट्रो प्राइम अस्पताल में डॉक्टर्स ने 72 वर्षीय बुजुर्ग अयोध्या बारी के चेहरे से 3 किलो का ट्यूमर सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर निकाला है। सतना जिले के पगार गांव के रहने वाले अयोध्या बारी को 2012 में एक छोटा घाव हुआ, जो इलाज न कराने से धीरे-धीरे बढ़कर एक बड़े ट्यूमर में बदल गया था। मध्य प्रदेश के कई अस्पतालों में इलाज कराने के प्रयासों के बावजूद ऑपरेशन की जटिलताओं और जोखिमों के कारण डॉक्टरों ने इसे असंभव बताया था।
डॉ. जितेंद्र परियानी और उनकी टीम ने जोखिम उठाते हुए यह जटिल ऑपरेशन 9 नवंबर को किया, जिसमें लगभग तीन घंटे का समय लगा। डॉक्टरों के अनुसार, यदि ऑपरेशन कुछ दिन और नहीं होता, तो ट्यूमर के फटने का खतरा था, जिससे बुजुर्ग की जान और आंखों की रोशनी दोनों जा सकती थीं।
ऑपरेशन के बाद, अयोध्या बारी को उनकी इच्छानुसार उनका चेहरा देखने के लिए आइना दिया गया। चेहरे पर से ट्यूमर हटने के बाद उनका चेहरा सामान्य स्थिति में देखकर वे भावुक हो गए। डॉक्टरों की टीम ने इस सफलता को दुर्लभ बताया, क्योंकि ऐसे बड़े चेहरे के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन दुनिया में मुश्किल से 5-10 बार ही हुआ है।
डॉक्टर जितेंद्र परियानी के अनुसार, यह ट्यूमर दाईं पारोटिड ग्रंथि के कारण बना था, जो चेहरे की नसों पर दबाव डाल रहा था। ऑपरेशन के दौरान जरा सी चूक से आंखों की रोशनी जाने का भी खतरा था। ऑपरेशन के बाद प्लास्टिक सर्जरी द्वारा बुजुर्ग के चेहरे को ठीक किया गया। अब अयोध्या बारी स्वस्थ हैं और सामान्य जीवन जी रहे हैं।
और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े :
हमारे ग्रुप से जुड़े
हमारे चैनल से जुड़े
हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे
Tags
Jabalpur