Jabalpur News : रक्तदान शिविर में 45 लोगो ने किया रक्तदान, 145 लोगो की हुई निशुल्क स्वास्थ्य जांच


  • केयर हॉस्पिटल, उखरी चौक के द्वारा आज श्रीमति सरोजनी बाई असाटी समाज भवन, रामेश्वरम कालोनी में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
जबलपुर। केयर हॉस्पिटल, उखरी चौक के द्वारा आज श्रीमति सरोजनी बाई असाटी समाज भवन, रामेश्वरम कालोनी में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीय डॉ संजय मिश्रा जी,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जबलपुर ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अस्पताल प्रबंधन के पदाधिकारियों ने डॉ संजय मिश्रा जी का पुष्प गुच्छ और माला पहनाकर स्वागत किया। तत्पश्चात उन्होंने केयर हॉस्पिटल के द्वारा आयोजित कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि रक्तदान महादान होता है जिससे कई लोगों की जान बचाई जा सकती है। इस तरह के आयोजन की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए।जिसमें केयर हॉस्पिटल के प्रबंधक रूपेश असाटी जी ने बताया कि शिविर में ईसीजी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर एवं बीएमडी मशीन द्वारा हड्डियों की निशुल्क जांच करवाई गयी। शिविर में डॉ. दिगंत पाठक. डॉ प्रतीक कुमार सिंह, डॉ आर एस गुप्ता, डॉ आलोक बंसल, डॉ शोभन पोनीकर, डॉ दीपशिखा साहू, डॉ गुंजन शर्मा और डॉ राहुल अग्रवाल उपस्थित रहे। 

शिविर में 45 लोगों द्वारा रक्तदान किया गया । इसके अलावा शिविर में लगभग 150 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं उनको निशुल्क दवाइयें वितरित की गयी


और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े :

 हमारे ग्रुप से जुड़े

हमारे चैनल से जुड़े

हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे
https://www.facebook.com/profile.php?id=100069851200174

Post a Comment

Previous Post Next Post