MP News: भाभी जी घर पर है क्या , बोलकर देवर घर पर घुसा फिर किया रिश्ते को कलंकित, उसके बाद धमकी देकर मुह बंद कर दिया


भोपाल।
पुराने शहर के छोला मंदिर थाना इलाके में विवाहिता के साथ उसके रिश्ते के देवर ने दुष्कर्म कर डाला। पीड़िता को घर में अकेला पाकर आरोपी ने उसके साथ ज्यादती की और फिर शिकायत करने पर उसके पति को जान से मारने की धमकी देकर चुप करा दिया। उसकी धमकी के कारण महिला चुप रही इसके बाद आरोपी फिर से उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने लगा तब पीड़िता थाने जा पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।

यह था मामला 

थाना पुलिस के अनुसार थाना इलाके में रहने वाली 28 वर्षीय विवाहिता ने अपनी शिकायत में बताया कि उसका पति प्रायवेट नौकरी (private job) करता है। पति रोजाना सुबह 9 नौ बजे अपनी नौकरी (Job) पर जाने के बाद देर शाम वापस घर आता है। आरोप है कि बीती 20 नवंबर को पति के ऑफिस जाने के बाद वह घर पर अकेली थी। दोपहर के समय घर के पास ही रहने वाला उसका रिश्ते का देवर भारत बंसल उसके घर मिलने के लिये आ पहुंचा। दूर की रिश्तेदारी और पास में ही रहने के कारण  वह उसे पहचानती थी और उससे उसकी बातचीत भी होती थी। 

उसे देख महिला ने दरवाजा खोला आरोपी मकान के भीतर गया और उसे अकेला पाकर अंदर से दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। पीड़िता ने जब उसका विरोध किया तब आरोपी ने उसे बलपूर्वक अपनी हवस का शिकार बना डाला। दुष्कर्म के बाद आरोपी ने उसे धमकी दी कि यदि उसने घटना के बारे में किसी को बताया तो वह उसके पति को जान से मार देगा। आरोपी की धमकी के करण विवाहिता ने उसकी करतूत किसी को नहीं बताई। इससे आरोपी की हिम्मत बढ़ गई और वह उस पर फिर से शारीरिक संबंध (Physical relationship) बनाने का दबाव डालने लगा। तंग आकर महिला ने अपने पति को सारी बात बताई और थाने जा पहुंची। 


पुलिस ने आरोपी भारत बंसल के खिलाफ दुष्कर्म का मामला कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है।


और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े :

 हमारे ग्रुप से जुड़े

हमारे चैनल से जुड़े

हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे
https://www.facebook.com/profile.php?id=100069851200174

Post a Comment

Previous Post Next Post