जबलपुर। थाना बेलखेड़ा के ग्राम कटाईघाट स्थित हिरन नदी के कटाव घाट में आज एक अज्ञात पुरुष का शव पाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी के पत्थरों से निकाला।गुलाब प्रसाद मेहरा, निवासी ग्राम बरकछार बेलखेड़ा ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम कोटवारी के कार्य से संबंधित था, जब उसे आज सरपंच द्वारा फोन पर सूचना मिली कि हिरन नदी के खेर माता के सामने कटाव घाट में एक अज्ञात शव फंसा हुआ है। घटना स्थल पर पहुंचने पर पाया कि शव कई दिनों पुराना प्रतीत हो रहा था और उसकी बदबू भी आ रही थी। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि शव नदी के ऊपर से बहकर आया था और पत्थरों में फंसा हुआ था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े :
हमारे ग्रुप से जुड़े
हमारे चैनल से जुड़े
हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे
https://www.facebook.com/profile.php?id=100069851200174