रील के चक्कर में राख हुई लाखों की कार, बारात में 'हीरोगिरी' पड़ी भारी, 'देखे विडिओ '


सहारनपुर।
सहारनपुर में एक बारात के दौरान शख्स ने कार की छत पर पटाखे फोड़ने की कोशिश की, जिससे कार ने आग पकड़ ली। दुल्हन की तरह सजी इस कार में पटाखे जलाने के बाद आग अंदर केबिन तक फैल गई और कार कुछ ही देर में पूरी तरह से राख हो गई।

यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स पटाखे फोड़ते हुए जोश में कार की छत पर चढ़ गया, लेकिन उसकी यह हरकत महंगी साबित हुई। लोगों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।



वीडियो को एक एक्स (ट्विटर) अकाउंट से शेयर किया गया, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं। यूजर्स ने शख्स की हरकत पर तीखी प्रतिक्रियाएं दीं। किसी ने इसे मूर्खता करार दिया तो किसी ने कहा, "ऐसी होशियारी का नतीजा यही होता है।"

'' देखे विडियो ''



और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े :

 हमारे ग्रुप से जुड़े

हमारे चैनल से जुड़े

हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे
https://www.facebook.com/profile.php?id=100069851200174

Post a Comment

Previous Post Next Post